13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेलवे स्टेशन पर तोड़े गये मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए प्रदर्शन

Demonstration for the reconstruction

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर रेलवे जंक्शन के पुनर्विकास के क्रम में मुख्य द्वार स्थित हनुमान मंदिर को तोड़ कर हटाये जाने के विरोध में सोमवार को विहिप ने स्टेशन परिसर के मुख्य द्वारा के समीप प्रदर्शन किया. विहिप के कार्यकर्ताओं का कहना था कि यहां पर सैकड़ों वर्ष पुराने मंदिर को हटाने का कोई मतलब नहीं है. स्टेशन का विकास से हमलोगों को परेशानी नहीं है, लेकिन मंदिर तोड़ कर हटाया जाना उचित नहीं है. विहिप के पहले से ही प्रदर्शन की घोषणा स्टेशन परिसर पुलिस छावनी में तब्दील था. एसडीओ पूर्वी के निर्देश पर स्टेशन के बाहर और अंदर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी थी. यहां जीआरपी, आरपीएफ सहित जिला पुलिस भी काफी संख्या में मौजूद थी. विहिप के नेतओं ने रेलवे जंक्शन के एरिया मैनेजर रविशंकर महतो से वार्ता की. विहिप नेताओं का कहना था कि जहां मंदिर था. उसी स्थल पर मंदिर बनायी जाये और जो मूर्तियां वहां स्थापित थी. उसे दोबारा मंदिर में स्थापित किया जाये. एरिया मैनेजर ने ज्ञापन लेकर आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को सोनपुर मंडल को अग्रसारित किया जायेगा, वहां से जो भी निर्देश आयेगा, उससे हम अवगत करायेंगे. प्रदर्शन करने वालों में विहिप के पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण मुरारी भरतिया, महानगर मंत्री अविनाश झा, अमरेश कुमार विपुल, आदित्य सिंह, राहुल सिंह, वीर नारायण सिंह, हेमंत सिंह, सुंदरी देवी, अविनाश साईं, अंतर्राष्ट्रीय सनातन हिंदू वाहिनी के केंद्रीय अध्यक्ष आचार्य चंद्र किशोर पाराशर शामिल थे. मौके पर स्टेशन अधीक्षक अखिलेश कुमार सिंह, ट्रैफिक इंस्पेक्टर नवीन कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार, जीआरपी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार और डीसीआइ नीरज कुमार पांडेय मुख्य रूप से मौजूद थे. विहिप कार्यकर्ताओं ने इसके बाद डीएम को भी ज्ञापन सौंप कर अपनी मांगें रखी. विहिप के पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण मुरारी भरतिया ने कहा कि इस संबंध में मंगलवार को विहिप की बैठक होगी. रेल प्रशासन मंदिर का निर्माण नहीं कराता तो हमलोग कार सेवा से वहां मंदिर बनायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel