कांटी.प्रखंड प्रमुख कृपाशंकर शाही के नेतृत्व में अंचल कार्यालय और एनटीपीसी गेट पर शुक्रवार को पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. अंचल कार्यालय के सामने प्रमुख कृपाशंकर शाही के नेतृत्व में जनप्रतिनिधि और सैकड़ों लोग धरना पर बैठ गये. लोगों ने सीओ और अंचल के राजस्व कर्मचारी के द्वारा अटॉर्नी रख अवैध उगाही के विरोध में जमकर नारेबाजी की. धरना के बाद प्रखंड प्रमुख के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बीडीओ आनंद कुमार विभूति को राजस्व विभाग द्वारा जनविरोधी और भ्रष्ट क्रियाकलाप को लेकर एक स्मार पत्र दिया. उसके बाद प्रखंड प्रमुख के नेतृत्व में प्रदर्शनकारी पैदल एनटीपीसी गेट पर पहुंचे, जहां मुख्य द्वार पर सीआइएसएफ जवानों ने बैरियर लगा प्रदर्शनकारियों को बाहर ही रोक दिया. इसके बाद प्रदर्शनकारी बाहर से ही एनटीपीसी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. करीब पौन घंटा नारेबाजी होने के बाद एनटीपीसी प्रबंधन प्रदर्शनकारियों से बात करने के लिए तैयार हुआ. फिर प्रमुख, मुखिया ज्ञान कौशिक, चुन्नू चौधरी सहित पांच लोगों का प्रतिनिधिमंडल एनटीपीसी में जाकर बात की. प्रखंड प्रमुख ने लिखित ज्ञापन सौंपा, जिसमें एनटीपीसी के द्वारा स्थानीय लोगों को नजर अंदाज करने का आरोप लगाया गया. मौके पर प्रखंड प्रमुख कृपाशंकर शाही के साथ जिला पार्षद सदस्य आभा ठाकुर, उप प्रमुख प्रतिनिधि चुन्नू चौधरी, मुखिया ज्ञान कौशिक, समिति सदस्य मो कलाम, प्रवीर कुमार, महेश चौधरी, ध्रुवनारायण चौधरी, मुकेश त्रिपाठी, पूर्व मुखिया मो अब्दुल्ला, ओंकार चौधरी, रानी देवी सहित हजारों की संख्या में महिला पुरुष मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है