मुजफ्फरपुर. भाजपा के आलोक कुमार राजा ने सोमवार को शहर में डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा को ज्ञापन देकर सरकार द्वारा तैयार जातियों की सूची में भूमिहार ब्राह्मण जाति का नाम जोड़े जाने की मांग की है. उन्होंने जमाबंदी के डिजिटलाइजेशन में गलती को सुधारने की भी मांग की है. ज्ञापन में भूमिहार ब्राह्मण की जमीन की मालगुजारी रसीद और उसके खतियान में वर्णित जाति भूमिहार ब्राह्मण के नाम पर करने और जमीन के क्रय विक्रय में भूमिहार ब्राह्मण जाति के नाम से छेड़छाड़ को रोकने की मांग की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

