मुजफ्फरपुर. लोहार कल्याण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भोला ठाकुर ने पीएम नरेंद्र मोदी और प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी को पत्र भेज कर बिहार के लोहार जाति को संसद से बिल पारित करा कर फिर से अनुसूचित जनजाति की सुविधा दिलाने की मांग की है. पत्र में कहा गया है कि बिहार की लोहार जाति को बार-बार अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र निर्गत किया जाता है और बाद में न्यायालयी मामला बताकर रद्द कर दिया जाता है. इससे बिहार के 50 लाख लोहार जाति के लोगों के जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

