::: चयनित योजनाओं की सशक्त स्थायी समिति व निगम बोर्ड से अनुमति नहीं होने के कारण रुका टेंडर
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
लंबे अंतराल के बाद शहरी क्षेत्र में विकास की योजनाओं को रफ्तार पकड़ाने के लिए हर वार्ड में होने वाले पांच एवं पच्चीस लाख रुपये की योजनाओं के कार्य में अनावश्यक रूप से विलंब हो गया है. बीते साल में ही उम्मीद जगी थी कि नये साल में कार्य शुरू हो जायेगी. लेकिन, शुरुआत में महापौर व पार्षदों के बीच कायम गतिरोध के कारण कार्य में विलंब हुआ. अब, चयनित योजनाओं की मंजूरी सशक्त स्थायी समिति व निगम बोर्ड से नहीं होने के कारण रुका है़ हालांकि, राजनीतिक रूप से कई तरह की चर्चाएं हो रही है. निगम के गलियारों में चर्चा है कि महापौर से सूची की मंजूरी नहीं मिल पायी है. इस कारण विलंब हो रहा है. जबकि, कुछ लोगों का कहना है कि पहले एई ने एस्टीमेट बनाय था. कुछ गड़बड़ियां हो गयी. इस कारण फिर से जेई से एस्टीमेट को तैयार कराया जा रहा है. इससे पार्षदों में आक्रोश भर रहा है. नगर विधायक विजेंद्र चौधरी भी चाहते हैं कि विकास की योजनाओं पर तेजी से काम हो. वे लगातार निगम में पहुंच प्रशासन पर इसके लिए दबाव बना रहे हैं. लेकिन, मंजूरी नहीं मिलने के कारण निगम प्रशासन आगे की कार्रवाई नहीं कर पा रहा है.विधायक का कहना है कि वे चाहते हैं कि सब मिलजुल कर काम करें. अनावश्यक रूप से योजनाओं की टेंडर व कार्य में विलंब होने के कारण पार्षदों में असंतोष फैल रहा है. काफी मशक्कत के बाद महापौर व पार्षदों के बीच कायम गतिरोध को खत्म कर पार्षदों को एक प्लेटफार्म पर किया गया है. लेकिन, विकास कार्य को लेकर वर्तमान में जो स्थिति बनती जा रही है. यह ठीक नहीं है. निगम सरकार व प्रशासन को तेजी से योजनाओं पर काम करना चाहिए. लगातार मैं विभागीय मंत्री के संपर्क में हूं. वे भी चाहते हैं कि मुजफ्फरपुर में तेजी से काम हो. लेकिन, विकास की योजनाएं रफ्तार नहीं पकड़ रही है. दूसरी तरफ, कई पार्षद भीतर ही भीतर अनावश्यक रूप से योजनाओं का टेंडर व कार्य में विलंब होने के कारण निगम सरकार व प्रशासन को घेरने की तैयारी कर रहे हैं. इधर, महापौर निर्मला साहू का कहना है कि मेरे स्तर से कोई विलंब नहीं है. पहले एई ने एस्टीमेट तैयार किया. अब जेई से तैयार कराया जा रहा है. इस कारण योजनाओं के कार्य में विलंब की बात मुझे बताई गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है