मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर जंक्शन एक सितंबर से समस्तीपुर जंक्शन पर शामिल हो जाएगा. समय नजदीक आते ही समस्तीपुर मंडल के अधिकारियों की हलचल तेज हो गयी है. जानकारी के अनुसार 12 अगस्त को समस्तीपुर मंडल के नये डीआरएम व सीनियर डीसीएम मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंच कर निरीक्षण करेंगे. इसके बाद कई मामलों को लेकर स्थिति साफ हो सकती है, जिसमें कंबाइंड टर्मिनल बिल्डिंग (सीटीबी) सबसे महत्वपूर्ण है. प्लेटफॉर्म-1 पर निर्माण होना है, ऐसे में सीटीबी में सभी कार्यालय क शिफ्ट करने का मामला काफी दिनों से अटका हुआ है. इसके साथ ही नयी लाइन से लेकर कई और मुद्दों पर बात होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

