परिजनों ने हत्या कर शव रेल लाइन पर फेंक देने की जतायी आशंका प्रतिनिधि, मनियारी पकाही पंचायत के वार्ड-15 बाघी गोपीनाथ गांव निवासी सुनीत लाल महतो के 27 वर्षीय पुत्र राज बब्बर कुमार का शव ओडिसा के कोराकुट रेलवे जंक्शन के पास रेल लाइन से बरामद किया गया़ वहीं ग्रामीणों के साथ परिजन घटनास्थल के लिए रवाना हो गये. मुखिया प्रतिनिधि चुन्नीलाल साह ने बताया कि थाना से मिली सूचना पर परिजनों को घटना से अवगत कराया गया है़ ग्रामीणों के साथ परिजन घटनास्थल के लिए रवाना हो गये हैं. परिजनों ने बताया कि युवक कई वर्षों से उक्त शहर में एक निजी ट्रांसपोर्ट कंपनी में ट्रक चालक था. होली पर्व पर घर आया था़ कम्पनी कर्मी के काम पर लौटने का फोन आने पर एक सप्ताह पहले घर से निकला था. लेकिन उसके अपने कार्यस्थल पर नहीं पहुंचने से परिजन भी चिंतित थे. इसी बीच शनिवार को रेल लाइन पर शव मिलने की सूचना मिली. युवक मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था. परिजनों ने हत्या कर शव रेलवे लाइन पर फेंक देने की आशंका जतायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है