प्रतिनिधि, मोतीपुर एनएच-28 पर मोतीपुर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार को एक अज्ञात वाहन ने साइकिल से जा रहे एक वृद्ध को टक्कर मार दी. इससे वृद्ध गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इस दौरान वहां से गुजर रही पीएचसी की एंबुलेंस ने उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. देर शाम तक वृद्ध की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया़ शव को पहचान के लिए रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

