::: 238 नियमित कर्मियों के बैंक अकाउंट में जुलाई माह का वेतन मंगलवार को हुआ क्रेडिट, मैसेज आते ही उत्साहित हुए कर्मी
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
लंबे समय के इंतजार के बाद मुजफ्फरपुर नगर निगम के 238 कर्मियों को सातवें वेतनमान का लाभ मिल गया है. मंगलवार को उनके बैंक खातों में जुलाई का वेतन नई दरों के साथ क्रेडिट हुआ, जिससे उनके वेतन में न्यूनतम 06 से 10 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है. इस खबर से कर्मियों में खुशी की लहर है. नगर निगम के 400 से अधिक पेंशन भोगियों को भी जल्द ही सातवें वेतनमान का लाभ मिलने की उम्मीद है. वर्तमान में, कार्यरत कर्मियों को सातवां वेतनमान मिलने से निगम पर हर महीने लगभग 21 लाख रुपये का अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ेगा. पहले निगम अपने स्थायी कर्मियों के वेतन पर हर महीने 86-87 लाख रुपये खर्च करता था, जो अब बढ़कर 1.07 करोड़ रुपये हो गया है.फोटो दीपक 29 :::
कर्मचारियों ने जताया आभार
बिहार लोकल इंप्लाइज फेडरेशन के महामंत्री अशोक कुमार सिंह ने इस फैसले के लिए निगम प्रशासन और सरकार को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने सातवां वेतनमान लागू कर निगम कर्मियों का मान-सम्मान बढ़ाया है. उन्होंने सभी कर्मियों से अपील की है कि वे नगर आयुक्त के साथ मिलकर शहर के विकास के लिए काम करें, ताकि मुजफ्फरपुर नगर निगम राज्य में एक मिसाल बन सके. कहा कि नगर आयुक्त के इस फैसले से कर्मियों में नया उत्साह देखने को मिल रहा है और वे अब शहर के विकास कार्यों में और भी अधिक लगन से काम करने के लिए प्रेरित होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

