:: मीटिंग को शांतिपूर्ण आयोजित कराने को लेकर महापौर ने स्थायी समिति के सदस्यों की मौजूदगी में नगर आयुक्त के साथ बनायी रणनीति
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
लगभग डेढ़ महीने की राजनीतिक खींचतान के बाद गुरुवार को मुजफ्फरपुर नगर निगम बोर्ड की महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है. इस बैठक में महापौर की तरफ से पांच मुख्य एजेंडे रखे गये हैं, लेकिन इसके अलावा भी कई मुद्दों जैसे सफाई और जलापूर्ति पर चर्चा होने की संभावना है. महापौर को यह आशंका है कि बैठक के दौरान कुछ पार्षद हंगामा कर सकते हैं. इस संभावित स्थिति से निपटने के लिए उन्होंने बैठक से एक दिन पहले अपनी कैबिनेट यानी सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों के साथ घंटों मंत्रणा की. इस दौरान महापौर की यह कोशिश भी हुई कि आम पार्षदों को यह पता चले कि उनकी कैबिनेट में किसी तरह का कोई मतभेदन अब नहीं है. इसके साथ ही महापौर ने नगर आयुक्त विक्रम विरकर के साथ भी स्थायी समिति के सदस्यों की मौजूदगी में बैठक को शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित करने की रणनीति पर चर्चा की. सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम रहेगा. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि महापौर अपने कैबिनेट सदस्यों की मदद से नाराज पार्षदों को कैसे मना पाती हैं और बैठक को सुचारू रूप से चला पाती हैं. इधर, नगर निगम की राजनीति के माहिर खिलाड़ी कहे या फिर किंगमेकर इन दिनों चुनाव में व्यस्त हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

