बकाया 20 हजार रुपये मांगने पर दिया घटना को अंजाम प्रतिनिधि, बोचहां गरहां थाना क्षेत्र के सनाठी गांव में मजदूरी मांगने पर एक युवक को मारपीट कर घायल कर दिया गया़ घटना को लेकर पीड़ित ने पुलिस को ठेकेदार सहित चार लोगों के खिलाफ आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित रघुवंश सहनी ने पुलिस को बताया कि ठेकेदार सह राज मिस्त्री अकलू सहनी सहित चार लोग मेरे दरवाजे पर आकर मजदूरी करने के लिए कहने लगे. इस दौरान मैंने पहले की गयी मजदूरी का बकाया 20 हजार रुपये की मांग की़ इसको लेकर सभी गाली-गलौज करने लगे़ विरोध करने पर सभी लोग मारपीट करने लगे, जिससे मेरा सिर फट गया और बेहोश होकर जमीन पर गिर गया. घटना को लेकर परिजनों ने शोर मचाया, जिससे आसपास के ग्रामीण जुट गये और बीचबचाव के बाद मेरी जान बची. घायल अवस्था में मुझे बोचहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. इलाज के बाद जब घर जा रहा था तो रास्ते में आरोपियों ने धमकी दी कि अगर पुलिस से शिकायत की तो हत्या कर फेंक देंगे. घटना की शिकायत पुलिस-प्रशासन से की गयी है. इस दौरान पीड़ित ने गांव के अकलु सहनी, सुरेश सहनी, रामजी सहनी और नितेश कुमार पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष आशीष कुमार ठाकुर ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल व कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है