18.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांतिपूर्ण रही सिपाही भर्ती परीक्षा, कठिन प्रश्नों ने छुड़ाया पसीना

शांतिपूर्ण रही सिपाही भर्ती परीक्षा, कठिन प्रश्नों ने छुड़ाया पसीना

मुजफ्फरपुर.

जिले में रविवार को 26 केंद्रों पर सिपाही भर्ती की परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई, लेकिन कठिन प्रश्नों ने अभ्यर्थियों का पसीना छुड़ाया. परीक्षा को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. पटना, बेगूसराय, समस्तीपुर, गोपालगंज, छपरा, सिवान समेत अन्य जिलों के अभ्यर्थियों का भी यहां परीक्षा केंद्र था. सुबह 9.30 से 11 बजे तक अभ्यर्थियाें को केंद्र पर रिपोर्ट करना था. ऐसे में सुबह सात बजे से ही अभ्यर्थी केंद्रों के बाहर पहुंचने लगे थे. कई स्तर पर तलाशी के बाद उन्हें केंद्र के भीतर प्रवेश कराया गया. परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि साइंस के कुछ सवाल घुमावदार थे. वहीं जीएस के कुछ प्रश्नों का स्तर हाई था. इस कारण इन्हें हल करने में ही समय बीत गया. परीक्षा में दो घंटे की परीक्षा में 100 सवालों का उत्तर देना था.

——-

परीक्षा देकर निकले तो बाहर था जलजमाव

दूसरे शहरों से परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थी जब परीक्षा समाप्त होने के बाद बाहर निकले तो भीषण बारिश के कारण सड़क डूब चुकी थी. घुटना भर पानी लगा था और ऑटो तक उसमें से जाने में कतरा रहे थे. ऐसे में पानी में भींगते हुए वे बाहर निकले. काफी दूर निकलने के बाद उन्हें स्टेशन और बस स्टैंड के लिए गाड़ी मिली. पानी लगा होने के कारण अभ्यर्थियों से भाड़ा भी अधिक लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें