उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिला कांग्रेस कार्यालय में शुक्रवार को जिला चुनाव कमेटी ने प्रखंड अध्यक्ष के साथ बैठक कर सभी विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार पर चर्चा की. जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने कहा प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार सभी प्रखंड अध्यक्ष से सभी विधानसभा से उम्मीदवारो की सूची प्रदेश कांग्रेस चुनाव कमेटी को सौंपी जायेगी. लोकसभा मे प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी के वोटर अधिकार यात्रा के बाद जनता में कांग्रेस के प्रति लगाव बढने से कार्यकर्ताओं में उत्साह बढा है. बैठक में त्रिभुवन पटेल, दिलीप चौधरी, लक्ष्मण ठाकुर, रविशंकर राय, कृष्णमुरारी सिंह, मो अब्दुल्लाह, मो अल्लाउद्दीन, रामसागर प्रसाद, अलख निरंजन शर्मा, डाॅलर उर्फ शहंशाह, प्रेम जायसवाल, वीरेंद्र कुमार पांडेय, सुरेश चंद्रवंशी, मोजक्कीर रहमान, सविता श्रीवास्तव, ललित कुमार यादव व फैजान मुस्तफा मुख्य रूप से मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

