– एक आंधी पानी के ग्रामीण इलाकों में पूरी तरह से लड़खड़ा जाती बिजली आपूर्ति
– दिन में बिजली संकट तो शाम से देर रात भीषण बिजली संकट की स्थिति
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर :
बिजली कंपनी लाख दावा पेश करे लेकिन ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति की स्थिति बहुत ही खराब है. एक बार बारिश या आंधी चलते ही दो से तीन दिन के लिए बिजली गायब हो जाती है. यही हाल जिले में पश्चिमी ग्रामीण इलाके का है. इसमें बरुराज, मोतीपुर, कांटी, मड़वन, पारू, साहेबगंज आदि क्षेत्र शामिल है. इसमें कुछ जगहों पर मंगलवार को बिजली चालू हुई, लेकिन कई इलाकों में सोमवार की रात गुल हुई बिजली बुधवार की रात को बिजली चालू हो पायी. अभी भी करीब 10 से 15 प्रतिशत इलाकों में बिजली चालू करने को लेकर कवायद जारी है. उपभोक्ताओं की शिकायत थी कि फोन करने पर बस यही कहा जाता कि काम चल रहा है, बहुत जगह फॉल्ट है जिसे ठीक किया जा रहा है. लेकिन इससे यह बात को साफ होती है कि हल्की सी आंधी पानी में ग्रामीण इलाकों की बिजली आपूर्ति व्यवस्था बेपटरी हो जाती है. स्थानीय अभियंताओं ने बताया कि सोमवार को जो तूफान आया उसका केंद्र मोतीपुर क्षेत्र था. इसमें करीब 60 से अधिक बिजली पोल के ध्वस्त होने, तार टूटने, दर्जनों डिस्क पंक्चर होने से बिजली आपूर्ति बाधित हुई है. इसके बाद सोमवार की देर रात से लाइन मैन की टीम पार्ट बाई पार्ट में बिजली फॉल्ट दुरुस्त कर चालू कर रही है. वहीं शहरी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की स्थिति गर्मी में जस की तस बनी हुई है. दिन में फॉल्ट को लेकर बिजली की आवाजाही लगी रही. वहीं शाम 5 बजे से अहले सुबह तक यही स्थिति बनी रहती है. शाम के समय से बिजली की आंख मिचौनी शुरू होती है जो देर रात तक जारी रहती है. हर घंटे डेढ़ घंटे पर बिजली का कटना मानों तय रहता है.लाइनमैन की टीम का हाल यह है कि एक से दो जगह फ्यूज बनाया कि तब तक दूसरे जगह से फ्यूज कॉल आ जाते है. हाल यह है कि बिजली कंपनी के फ्यूल कॉल सेंटर से अधिक कॉल व सूचना जेई के नंबर पर जाती है. एलटी लाइन के अलावा हाई टेंशन लाइन के फ्यूज और जंफर कटने की शिकायत आ रही है. स्थिति उस समय खराब हो जाती है जब उपभोक्ता बिजली कंपनी के 24 इंटू 7 शिकायत नंबर पर फोन करते जो एक दो बार में लगता नहीं. पीएसएस व जेई को सूचना देने पर पहले शिकायत करने की बात कही जाती है. रात के दस ग्यारह बजे के बाद जल्दी फोन लगता नहीं है. ———————————————————————उपभोक्ता यहां करे शिकायतमाड़ीपुर ऑफिस-24 इंटू 7 कॉल सेंटर नंबर- 0621-2210001, 2, 3, 4 तक- 9264456401, 9264456432—————————————————-सर्किल ऑफिस- 9264456400®पूर्वी डिवीजन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है