18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

16 खेलों में होगा मुकाबला, एलएस कॉलेज को सर्वाधिक मेजबानी

16 खेलों में होगा मुकाबला, एलएस कॉलेज को सर्वाधिक मेजबानी

विवि का वार्षिक खेल कैलेंडर जारी

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बीआरएबीयू ने शैक्षणिक सत्र 25-26 के लिए वार्षिक खेल कैलेंडर जारी किया है. इस वर्ष 16 खेलों को कैलेंडर में शामिल किया गया है. इसमें पुरुष व महिला दोनों वर्गों में 21 इवेंट होंगे. पहली बार, खेलों को दो श्रेणियों में बांटा है, जिसमें उच्च प्राथमिकता व प्राथमिकता श्रेणी है.

अंतर-महाविद्यालय खेल प्रतियोगिताओं के लिए 12 कॉलेजों को मेजबानी दी गयी है. इनमें से मुख्यालय के कॉलेजों को सबसे अधिक आयोजनों की जिम्मेदारी दी है. एलएस कॉलेज को सर्वाधिक पांच खेलों की मेजबानी दी है. कॉलेज में एथलेटिक्स, कबड्डी, टेबल टेनिस, हॉकी व लॉन टेनिस की प्रतियोगिताएं करायी जायेंगी.

दो श्रेणियों में बंटे खेल, योगासन पहली बार शामिल

विवि ने खेलों को दो श्रेणियों में विभाजित किया है. उच्च प्राथमिकता श्रेणी में कुल 10 खेल शामिल हैं, जिनमें एथलेटिक्स, फुटबॉल, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, कबड्डी, टेबल टेनिस, शतरंज और खो-खो जैसे लोकप्रिय खेल शामिल हैं.

वहीं, प्राथमिकता श्रेणी में क्रिकेट, बास्केटबॉल, हॉकी, रोड रेस, वुशू, कुश्ती, लॉन टेनिस और योगासन जैसे खेल रखे गए हैं. इस वर्ष के कैलेंडर की एक खास बात यह है कि योगासन को पहली बार शामिल किया गया है. इसकी मेजबानी बेतिया के एमजेके कॉलेज को दी गई है और प्रतियोगिता दिसंबर में होने की संभावना है. अन्य मेजबान कॉलेजों में आरडीएस, आरबीबीएम, एमडीडीएम, एलएन, एमएसकेबी, एसआरकेजी, तिरहुत शारीरिक प्रशिक्षण, एलएन मिश्र प्रबंधन संस्थान व टीपी वर्मा कॉलेज नरकटियागंज शामिल हैं.

रोड रेस से होगा आगाज, दिसंबर तक मुकाबले

वार्षिक खेल कैलेंडर की शुरुआत इस महीने राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर रोड रेस प्रतियोगिता के आयोजन के साथ होने की संभावना है. हालांकि, शुरुआत में 19 अगस्त से बैडमिंटन प्रतियोगिता शुरू होने की संभावना थी, लेकिन अब इसकी तारीख आगे बढ़ सकती है. सभी प्रतियोगिताओं का समापन दिसंबर तक होने की उम्मीद है, जिसका मतलब है कि अगले चार महीनों में सभी खेल आयोजन पूरे कर लिए जाएंगे. हालांकि, राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं या अन्य कारणों से मेजबानी और तारीखों में बदलाव की संभावना बनी रहेगी, जैसा कि विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद ने बताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel