31.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएम ने नगर निगम और नगर निकाय को दिया 44 करोड़ का तोहफा

नगर परिषद मोतीपुर और कांटी, व नगर पंचायत सकरा, सरैया, मुरौल, माधोपुर सुस्ता और तुर्की कुढ़नी में होगा निर्माण मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नगर विकास एवं आवास विभाग की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत जिले के नगर निकायों में सड़क और नाला निर्माण के लिए 44 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया गया. इन महत्वपूर्ण योजनाओं में नगर निगम के साथ-साथ नगर परिषद मोतीपुर और कांटी, व नगर पंचायत सकरा, सरैया, मुरौल, माधोपुर सुस्ता और तुर्की कुढ़नी भी शामिल हैं. इन योजनाओं का चयन उपमुख्यमंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में गठित जिला संचालन समिति द्वारा किया गया है, जबकि उनका क्रियान्वयन बुडको (बिहार अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन) द्वारा किया जाएगा. पटना में आयोजित इस कार्यक्रम में समाहरणालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कई गणमान्य व्यक्ति जुड़े. इनमें नगर विधायक विजेंद्र चौधरी, मेयर निर्मला देवी साहू, उपमेयर डॉ मोनालिसा के अतिरिक्त अन्य नगर निकायों के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष, सभापति/उपसभापति, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और जिला योजना पदाधिकारी नवीन कुमार सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे. यह शिलान्यास जिले के शहरी विकास में मील का पत्थर साबित होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel