नगर निगम प्रशासन ने की पहल, सफाई व कूड़ा का उठाव होगा
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरनगर निगम प्रशासन निगम; क्षेत्र से बाहर शहर के नौ इंट्री प्वाइंट पर, सप्ताह में दो दिन सफाई कराने के साथ कूड़ा का उठाव करायेगा.यह कार्य प्रत्येक सप्ताह के बुधवार व रविवार को किया जायेगा. इस संबंध में सिटी मैनेजर सफाई प्रभारी अजय कुमार को निर्देश जारी किया गया है. कहा है कि तय समय पर चिह्नित स्थलों पर सफाई का काम होगा.
इधर,निगम प्रशासन शहर की सफाई के साथ शहर के मुख्य इंट्री प्वाइंट की सफाई करेगा, ताकि स्वच्छता के प्रति लोग जागरूक हो. जिन नौ जगहों का चयन किया गया है, ये शहर के इंट्री प्वाइंट हैं. भले ही ये निगम क्षेत्र में नहीं पड़ते हैं लेकिन यह निगम क्षेत्र की सीमा से बिल्कुल सटे हैं. ये अब पूरी तरह शहर का रूप ले चुके हैं.इन नौ जगहों पर होगी सफाई
बैरिया गोलंबर, भगवानपुर सब्जी मंडी, भगवानपुर सदर थाना के सामने मस्जिद के पास, भगवानपुर बिहार होटल के पास, भगवानपुर फरदो नहर तक रेवा रोड, गोबरसही चौक आईकॉन प्लाजा के सामने एनएच पर, मझौलिया एनएच चौक के पास, खबड़ा एनएच रोड, जीरोमाइल चौक व गोलंबर के पास सफाई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

