वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले में कैंसर के मरीज़ नहीं बढ़ें, इसके लिए पहल की जा रही है. राज्य के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर काम करने वाले कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) को अब कैंसर की स्क्रीनिंग करना सिखाया जाएगा. इसके लिए राज्य स्वास्थ्य विभाग ने मुजफ्फरपुर सहित सभी जिलों को पत्र लिखकर ट्रेनिंग कराने की बात कही है. यह ट्रेनिंग होमी भाभा कैंसर अस्पताल के सहयोग से करायी जायेगी. स्क्रीनिंग अधिक से अधिक हो, इसलिए यह ट्रेनिंग कराई जा रही है. जिला एनसीडीओ डॉ. नवीन कुमार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कैंसर की पहचान करने में यह ट्रेनिंग मददगार साबित होगी. मुजफ्फरपुर में चार-चार प्रखंड के सीएचओ की ट्रेनिंग होगी. यह ट्रेनिंग पटना में 17 से 22 नवंबर तक दी जाएगी. सभी जिलों से एक-एक मास्टर ट्रेनर इसमें शामिल होंगे. इसके बाद वे अपने जिलों में जाकर ट्रेनिंग देंगे. ट्रेनिंग के बाद सभी जगहों पर कैंसर की स्क्रीनिंग करना शुरू हो जाएगा. स्क्रीनिंग के दौरान अगर किसी मरीज में आशंका पैदा होती है, तो उन्हें जांच के लिए कैंसर संस्थान बुलाया जाएगा. जिला एनसीडीओ डॉ. नवीन कुमार ने बताया कि अभी सदर अस्पताल स्थित मॉडल अस्पताल में स्क्रीनिंग की जा रही है, जहां हर दिन महिलाओं और अन्य लोगों की स्क्रीनिंग होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

