मीनापुर : मेरा युवा भारत मुजफ्फरपुर के तहत विशुनपुर युवा मण्डल की ओर से शुक्रवार को मीनापुर खेल मैदान व प्रोजेक्ट राम जानकी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महदेइयां के मैदान में राष्ट्रीय खेल दिवस पर खेलकूद प्रतियोगिता हुई. सर्वप्रथम मीनापुर खेल मैदान में प्रतियोगिता का उद्घाटन सेना भर्ती मिशन के डायरेक्टर केके सिंह ने किया. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एचएम साबिह अहमद द्वारा मेजर ध्यानचंद की तस्वीर पर फूल अर्पित प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया. 400 मीटर रिले दौड़ में सेना एकेडमी की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं रघई धर्मपुर की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कबड्डी में प्रोजेक्ट राम जानकी गर्ल्स हाईस्कूल की लड़कियां विजेता रहीं. वहीं राघोपुर पंचायत की बालिकाओं को उपविजेता घोषित किया गया. बालकों की टीम में ब्लैक पैंथर्स विजेता रहा. इस कार्यक्रम में 70 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया. कार्यक्रम के सफल आयोजन में युवा स्वयंसेवक संतोष कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही. मौके पर मुकेश कुमार, विवेक कुमार, अमरजीत कुमार, गौरव कुमार, मनीष कुमार , अविनाश कुमार सहित शिक्षक व छात्र मौजूद रहे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

