औराई. प्रखंड के नयागांव पंचायत के प्राथमिक विद्यालय बैजनाथ बेशी उर्दू में रविवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन प्रधान शिक्षक अकबर अली की अध्यक्षता में हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क़ौमी असातजह तंजीम के जिलाध्यक्ष शमशाद अहमद साहिल ने वार्षिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 22 बच्चों को मेडल व ट्रॉफी के साथ पुरस्कार देकर सम्मानित किया. वहीं अन्य सभी बच्चों को पारितोषिक का वितरण किया गया. मौके पर पंचायत की मुखिया गीता देवी, शिक्षक मसलेहुद्दीन अमीरी, आसिफ हुसैन, मो. शोएब, नकीउर रहमान, सनाउल्लाह, मासूम रजा समेत दर्जनों अभिभावक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

