प्रतिनिधि, मीनापुर रामपुरहरि थाना क्षेत्र की मझौलिया पंचायत के हजरतपुर गांव स्थित बंद पड़े चिमनी के म्यान से एक किशोर का शव पुलिस ने गुरुवार की शाम बरामद किया. किशोर की पहचान मझौलिया गांव के वार्ड संख्या-3 निवासी विजयी भगत के 12 वर्षीय पुत्र आदित्य राज के रूप में हुई है. मुखिया जयकृष्ण प्रसाद ने बताया कि आदित्य बीते 19 नवम्बर से गायब था. उसके पिता ने गुमशुदगी का आवेदन थाने को नहीं दिया था. उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर डालकर खोजने का प्रयास कर रहे थे. दोपहर बाद चिमनी में बकरी चराने गयी महिला को दुर्गंध आने पर उसने स्थानीय लोगों को सूचना दी. इसके बाद चिमनी के पास लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. लोगों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों से घटना की जानकारी ली. एफएसएल की टीम को बुलाया गया. किशोर का शव चिमनी के म्यान में घुसाकर रखने के बाद ईंट से ढक दिया गया था. कई दिन होने से शव गल गया था़ किशोर को उसकी दादी व पिता ने उसके स्कूल ड्रेस से पहचाना. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. एफएसएल की टीम ने जांच के लिए साक्ष्य इकट्ठा किया. मृतक के पिता ने दो शादी की थी. पहली पत्नी पिंकी देवी से शिवम कुमार (14) व शाहिल कुमार (7) है़ वहीं दूसरी पत्नी विभा देवी से आदित्य राज (12) व आशीष कुमार (8) है. आदित्य की मां विभा की मौत हो चुकी है. घटना की सूचना पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस किशोर के हत्यारों की तलाश में जुट गयी है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

