21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्यमंत्री ने किया 20 विवाह मंडपों का शिलान्यास

Chief Minister laid the foundation stone for 20 marriage halls

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऑनलाइन माध्यम के जिले के कुल 93 परियोजनाओं का तोहफा दिया. इनमें 28 पंचायत सरकार भवनों का लोकार्पण, 45 पंचायत सरकार भवनों का शिलान्यास और 20 मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडपों का शिलान्यास शामिल हैं. जिला, प्रखंड और पंचायत स्तर पर आयोजित समारोहों में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और आमजनों ने लाइव वेबकास्टिंग के ज़रिए इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को देखा.मुख्यमंत्री की यह पहल ग्रामीण समाज, विशेषकर महिलाओं के सुझाव का सम्मान है. दरअसल, ”मुख्यमंत्री महिला संवाद कार्यक्रम” में राज्य की महिलाओं ने ग्राम पंचायत स्तर पर विवाह मंडपों की आवश्यकता पर बल दिया था. सरकार ने इसे गंभीरता से लिया और मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना का शुभारंभ किया. इस योजना के तहत प्रत्येक विवाह मंडप लगभग 13,200 वर्गफुट क्षेत्रफल में निर्मित होगा. इनकी ख़ास बात यह है कि मंडपों के संचालन और रखरखाव की जिम्मेदारी जीविका समूहों को सौंपी जाएगी.

10 प्रखंडों की 20 पंचायतों में बनेंगे मंडप

वर्तमान चरण में जिले के 10 प्रखंडों की 20 पंचायतों में इन विवाह मंडपों का निर्माण किया जायेगा. इनमें प्रमुख हैं.

बोचहा: मैदापुर, सर्फुद्दीनपुर

कटरा: हथौड़ी, पहसौल

सकरा: पैगंबरपुर, जगदीशपुर बघनगरी, मड़वन, बिशुनपुर बघनगरी, केशोपुर

कुढ़नी: मोहम्मदपुर मोबारक, पकाही, किनारू

सरैया: रेपुरा, रामपुर विश्वनाथ

(मुसहरी, साहेबगंज, मुरौल, पारू और मोतीपुर प्रखंडों की चुनिंदा पंचायतों में भी निर्माण होगा)

सामाजिक-सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र

इन मंडपों का उपयोग केवल विवाह समारोहों तक सीमित नहीं रहेगा. ये सामाजिक-सांस्कृतिक गतिविधियों के केंद्र के रूप में कार्य करेंगे, जहां ग्राम सभाएं, जीविका समूहों की बैठकें, युवा मंडलों के कार्यक्रम, सांस्कृतिक आयोजन और जागरूकता अभियान जैसे सामुदायिक आयोजन हो सकेंगे. गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को अब न्यूनतम खर्च में सम्मानपूर्वक आयोजन करने का अवसर मिलेगा. मुख्य समारोह समाहरणालय सभागार में आयोजित हुआ, जिसमें केंद्रीय मंत्री-सह-सांसद डॉ. राजभूषण चौधरी, विधायक विजेंद्र चौधरी, विधायक रामसूरत राय, जिला परिषद की अध्यक्षा, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और उपविकास आयुक्त श्रेष्ठ अनुपम सहित कई वरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Kumar
Prabhat Kumar
I am working as a chief reporter at Prabhat Khabar muzaffarpur. My writing focuses on district administration, political, social, and current topics.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel