सकरा़ सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री महेश्वर हजारी ने शुक्रवार को प्रखंड के दोनमा गांव स्थित कर्बला मैदान में आयोजित चौहरमल जयंती समारोह का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बाबा चौहरमल वीर थे. वीरता और त्याग की बदौलत ही आज उनकी पूजा हो रही है. उन्होंने कहा कि पासवान समाज बाबा चौहरमल की पूजा करते हैं. पासवान समाज राजा शैलेश के वंशज हैं. इसलिए समाज में उनकी अलग पहचान है. उन्होंने कहा कि दल की भावनाओं से ऊपर उठकर समाज के लोगों को आगे बढ़ाने का काम करें. इससे समाज का विकास होगा. उन्होंने लोगों से समाज की संस्कृति और विरासत को बनाये रखने की अपील की. पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि पासवान समाज के नेताओं ने देश की सेवा की है. उन्होंने समाज को पासवान समाज के नेताओं के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया. समरोह की अध्यक्षता अवधेश पासवान ने की़ संचालन रिंकू देवी ने किया. समारोह को सकरा विधायक अशोक कुमार चौधरी, पातेपुर विधायक लखिंद्र पासवान, बोचहां विधायक अमर पासवान, जिला परिषद अध्यक्ष रीना पासवान, अनिल साधू, जिला पार्षद संगीत पासवान, पूर्व मुखिया सतीश कुमार, मुखिया अमर कुमार पासवान, पूर्व मुखिया सीता देवी, अजय पासवान, मोहन पासवान, महेश पासवान, डाॅ स्मृति पासवान आदि ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है