उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर दशरथ प्रसाद सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर्स एजुकेशन एंड हेल्थ एजुकेशन में सोमवार को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय आत्महत्या निवारण दिवस पर मानसिक स्वास्थ्य व चरित्र निर्माण विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम कॉलेज की एनएसएस इकाई व आनंद मार्ग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ. संगोष्ठी में आनंद मार्ग के आचार्य प्रियातोषानंद अवधूत मुख्य वक्ता के रूप में विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व के बारे में बताया और आत्मविकास हेतु ध्यान का अभ्यास सिखाया. उन्होंने जीवन में सकारात्मक सोच व चरित्र निर्माण के महत्व पर भी विस्तार से प्रकाश डाला. संचालन व संयोजन कॉलेज के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी आशीष गौरव, एनएसएस समन्वयक तरुण देव व शिक्षिका शिवानी भारद्वाज ने किया. इस मौके पर कॉलेज के कार्यकारी निदेशक राजेश भारती, डॉ यशवंत कुमार ने आचार्य का स्वागत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

