गर्मी बढ़ने से मरीजों की संख्या बढ़ी, पर्ची काटने के लिए केवल दो काउंटर मुख्य बातें उमस भरी गर्मी के कारण सदर अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की भारी भीड़ पर्ची काउंटर पर तकनीकी खराबी (लिंक फेल) के कारण पर्ची काटने का काम बंद दो काउंटर चलने और बार-बार लिंक फेल होने से भीड़ बेकाबू वरिष्ठ संवाददाता, मुजफ्फरपुर उमस और गर्मी बढ़ने के साथ ही शहर में बीमारियों की संख्या भी बढ़ गई है, जिसके कारण सदर अस्पताल में इलाज कराने वाले मरीजों की भीड़ भी बढ़ गई है. सोमवार को ओपीडी में मरीजों की भारी भीड़ थी, लेकिन इसी दौरान पर्ची काउंटर पर लिंक फेल हो गया, जिससे पर्ची काटना बंद हो गया. इससे परेशान होकर मरीज और उनके परिजन हंगामा करने लगे. मरीजों के परिजनों ने काउंटर की कमी को लेकर भी आवाज उठाई. उनका कहना था कि केवल दो काउंटर चलने से भीड़ बढ़ रही है. उनका यह भी आरोप था कि एक ही काउंटर पर हर आधे घंटे में लिंक फेल हो रहा है, जिससे मरीजों की तबीयत और खराब हो रही है. पर्ची काउंटर पर इतनी भीड़ हो गई थी कि मरीज आपस में ही उलझने लगे और मारपीट पर उतारू हो गए. इस बीच ओपीडी में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. हंगामा देखकर काउंटर पर तैनात सुरक्षा गार्ड ने बीच-बचाव कर मरीजों को शांत कराया. हालांकि, इस दौरान करीब आधे घंटे तक पर्ची काटने का काम रुका रहा. जब गार्ड ने मरीजों को लाइन में लगने को कहा तो वे उससे भी उलझ गए. मरीजों का आरोप था कि गार्ड जबरन उन्हें बाहर भगा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

