—- गोंदिया-बरौनी से बनारस से मुजफ्फरपुर के लिए परिवार के साथ सफर कर रही थी महिला
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस (15232) में रविवार की सुबह एक महिला यात्री के साथ छिनतई की घटना हुई. जिसमें बदमाश उनके गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए. यह घटना छपरा स्टेशन के पास हुई. महिला अपने परिवार के साथ वाराणसी से मुजफ्फरपुर जा रही थी. इस घटना के बाद एस-5 कोच में अफरा-तफरी मच गयी. पीड़ित महिला के पति नीतीश कुमार ने तुरंत रेलमदद और रेलवे अधिकारियों को टैग करते हुए घटना की जानकारी दी. जिसके बाद, आरपीएफ इस्ट सेंट्रल रेलवे ने शिकायत नंबर दर्ज कर आरपीएफ सोनपुर मंडल को जांच के निर्देश दिए. बाद में, आरपीएफ पोस्ट मुजफ्फरपुर को इस मामले की छानबीन कर कार्रवाई करने को कहा गया. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है. गौरतलब है कि छपरा क्षेत्र में चलती ट्रेन में छिनतई और चोरी की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं. पूर्व में भी गहना चोरी करने वाले एक गिरोह के कुछ सदस्यों को पकड़ा गया था. यह नया मामला एक बार फिर से इस तरह के गिरोहों के सक्रिय होने का संकेत देता है, जो यात्रियों की सुरक्षा पर एक बड़ा सवाल खड़ा करता है. इस घटना ने एक बार फिर से रेलवे में महिला यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

