-भारत राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस ने किया वार्षिक अधिवेशन का आयोजन मुजफ्फरपुर. भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस ने तिलक मैदान स्थित कांग्रेस कार्यालय में वार्षिक अधिवेशन किया. मौके पर संगठन के राष्ट्रीय सह प्रदेश अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह ने कहा कि देश में मजदूरों की समस्या बहुत ही खराब हो चुकी है. मोदी सरकार मजदूर नीति को खत्म कर चुकी है. बेरोजगारी चरम पर है. वर्तमान सरकार कहती है कि मजदूर अपने हक को भूल जाए. मनरेगा बंदी के कगार पर है. कंपनी की मदद करके मजदूरों की हक को समाप्त कर दिया है. चीनी मिलों को खत्म किया जा रहा है. बैंकों में छंटनी की जा रही है. उन्होंने मुजफ्फरपुर में संगठन की मजबूती की जरूरत बतायी. जिला कांग्रेस के अध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने कहा कि कांग्रेस तभी मजबूत होगी, जब श्रमिक संगठन मजबूत होगा. पूर्व इंटक अध्यक्ष कृपा शंकर शाही ने कहा कि प्रत्येक विभाग में मजदूरों की जो योजना है, उसे दिला कर रहेंगे. जिलाध्यक्ष कुमार आशुतोष ने कहा कि विभाग से भ्रष्टाचार खत्म कराने का प्रयास मजबूती से किया जायेगा. मौके पर ग्रामीण बैंक के अरुण सिंह, पोस्टल के प्रेरित, राजेश शर्मा, प्रमोद, बालेंद्र यादव, सत्येंद्र, मो शमीम, जगदेव पासवान, आशीष रंजन, मैमुल निशा, धर्मेंद्र, राजेश, मुकेश सहनी, राजीव कुमार, अमरेश श्रीवास्तव, कृष्ण मुरारी सहित अन्य लोगों ने विचार रखे. अध्यक्षता कुमार आशुतोष व संचालन मनोज राम ने की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है