देवरिया-अंबारा पथ के एक्कमा चौक के समीप हुई घटना कथैया के डोरा छपरा गांव से सारण जिला बारात जा रही थी कार सवार के चिल्लाने पर लोगों ने पानी से सभी को निकाला दो कार सवार की हालत नाजुक, अस्पताल में चल रहा इलाज प्रतिनिधि, देवरिया थाना क्षेत्र के देवरिया-अंबारा पथ के एक्कमा चौक के समीप गुरुवार की देर रात एक तेज रफ्तार कार वैशाली कैनाल नहर पर बने पुल की रेलिंग से टकराकर नहर में गिर गयी़ इसमें कार चालक नीरज कुमार (28) की मौत हो गयी़ वहीं कार में दो अन्य लोग जख्मी हो गये़ उनका मुजफ्फरपुर में इलाज चल रहा है़ जानकारी के अनुसार, कथैया थाना क्षेत्र के डोरा छपरा गांव से गुरुवार रात सारण जिला बारात जा रही थी़ इसी दौरान देवरिया थाना क्षेत्र के एक्कमा चौक के पास वैशाली कैनाल नहर पर बने पुल से कार टकराकर नहर में गिर गयी़ पानी में कार गिरने से उसके चालक सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये़ उसमें कार सवार के चिल्लाने की आवाज सुनकर एक्कमा चौक पर सोये लोगों की नींद खुली और वे लोग पुल पर आकर लोगों को पानी से बाहर निकाला़ इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी़ पुलिस ने तीनों को पारू सीएससी में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां से डाॅक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद कार चालक नीरज कुमार सहित अन्य दो साथियों को बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया़ चालक नीरज को एसकेएमसीएच ले जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गयी़ अपर थानाध्यक्ष अमरेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है