निर्वाचन व्यय कोषांग का हुआ गठन, उड़नदस्ता टीम भी बनी उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों को चुनाव खर्च में अपनी हरेक गतिविधि का हिसाब देना होगा. प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय में लगने वाली कुर्सियों से लेकर टेंट, चाय, नाश्ता, सभा के आयोजन की व्यवस्था, माइक, वाहनों का किराया, उसमें लगने वाले ईंधन सहित तमाम खर्च के एक-एक रुपये का हिसाब देना होगा. इसके लिये राज्य कर विभाग ने निर्वाचन व्यय कोषांग का गठन किया गया है. इसके नोडल प्रभारी राज्य कर विभाग के पूर्वी अंचल प्रभारी जाकिल अली अंसारी बनाये गये हैं. अगर कोई प्रत्याशी किसी खर्च के बारे में जानकारी नहीं देता है तो वैसी स्थिति में गठित कोषांग को भी प्रत्याशी के खर्च में उस कार्यक्रम को जोड़ने का अधिकार होगा. विधानसभा चुनाव में उड़नदस्ता टीम का भी गठन हो चुका है. प्रत्येक विधानसभा वार उड़नदस्ता टीम का गठन किया गया है. फ्लाइंग स्क्वायड की टीम आयोजित होने वाले तमाम कार्यक्रमों पर नजर रखेगी. यह टीम प्रत्याशियों द्वारा बनाये गए चुनाव कार्यालय से लेकर आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के संबंध में भी अपनी रिपोर्ट देगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

