12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुजफ्फरपुर-हैदराबाद अमृत भारत ट्रेन: जंक्शन पर हलचल, उद्घाटन की तारीख का इंतजार

Bustle at the junction, waiting for the inauguration date

नयी ट्रेन सितंबर के पहले सप्ताह से हैदराबाद के लिए चलने की तैयारी

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर से हैदराबाद के लिए नयी अमृत भारत ट्रेन की घोषणा के बाद से ही जंक्शन पर रेलवे अधिकारियों के बीच काफी हलचल देखी जा रही है. घोषणा से ठीक एक दिन पहले ही, इस ट्रेन की नयी रैक मुजफ्फरपुर पहुंच चुकी थी, जिसने अधिकारियों की व्यस्तता को और बढ़ा दिया. वहीं 21 अगस्त को देर शाम रेल मंत्री ने चार अमृत भारत ट्रेन की घोषणा की, जिसमें एक मुजफ्फरपुर से हैदराबाद शामिल है. यह हलचल इसलिए भी खास है क्योंकि 22 अगस्त को ही प्रधानमंत्री गया जी से नयी दिल्ली के लिए एक अमृत भारत ट्रेन का उद्घाटन करने वाले हैं. इसी बीच, मुजफ्फरपुर-हैदराबाद मार्ग के लिए भी ट्रेन की घोषणा ने उम्मीदें जगा दी हैं.

नयी रैक को रखा गया तैयार स्थिति में

गुरुवार को, नयी रैक को पूरी तरह से तैयार स्थिति में रखा गया. इसके नोटिफिकेशन जारी होने को लेकर प्रबंधन, परिचालन और आरपीएफ के अधिकारी दिन भर चर्चा में रहे, लेकिन शाम तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं जारी की गयी. सूत्रों के अनुसार, यह नयी ट्रेन सितंबर के पहले सप्ताह से हैदराबाद के लिए चलने की संभावना है. हालांकि, अभी तक इसके ठहराव (स्टॉपेज) और समय सारिणी (टाइम टेबल) की घोषणा नहीं की गयी है. शहरवासियों को इस नयी और आधुनिक ट्रेन का बेसब्री से इंतजार है, जो उन्हें दक्षिण भारत के एक महत्वपूर्ण शहर से जोड़ेगी. अधिकारियों के अनुसार यह नयी सेवा क्षेत्र के लोगों के लिए यात्रा को अधिक सुविधाजनक और तेज बनाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel