प्रतिनिधि, मोतीपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में फोटो स्टेट और इंटरनेट की दुकान चलाने वाले व्यवसायी संजय कुमार (37) की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी़ मंगलवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. शव का अंतिम संस्कार उसके पैतृक गांव पूर्वी चंपारण जिले के तुरकुलिया सपही गांव में किया जायेगा. मृत युवक के ससुराल वाले शव को लेकर उसके गांव ले गये. मोतीपुर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार गांव में संजय कुमार (मृतक) की ससुराल है. बताया जा रहा है कि करीब दो दशक से वह इस व्यवसाय से जुड़ा था. हालांकि अबतक मामले में आवेदन थाने को नहीं दिया गया है. बताया जा रहा है कि सोमवार की रात 10 बजे संजय कुमार प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित अपने किराये के मकान में अचेतावस्था में मिला था. तब उसे पीएचसी में इलाज के लिए भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. सूचना के बाद डीएसपी पश्चिमी सुचित्रा कुमारी, इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडेय ने मौके पर जाकर मामले की छानबीन की. थानाध्यक्ष ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा. युवक का साला राकेश कुमार ने अपने जीजा की हत्या की आशंका जतायी है. थानेदार राजन कुमार पांडे ने बताया कि पुलिस घटना के हर बिंदु पर अनुसंधान कर रही है. जल्द मामले का खुलासा किया जायेगा़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है