समस्तीपुर रेल मंडल में टिकट बुकिंग एजेंट्स की बंपर बहाली
:::
20 स्टेशनों पर यूटीएस एजेंट नियुक्त होंगे, तीन साल के लिए होगी तैनाती
अधिसूचना जारी
::: कमीशन बेसिस पर होगी नियुक्ति, कवायद तेज
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, समस्तीपुर रेल मंडल ने एक महत्वपूर्ण पहल की है. मंडल अपने क्षेत्राधिकार के एनएसजी-5 (नॉन सब-अर्बन ग्रुप) और एनएसजी-6 श्रेणी के कुल 20 स्टेशनों पर स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट (एसटीबीए) बहाल करेगा. मंडल के वरीय वाणिज्य प्रबंधक ने इस बहाली को लेकर आधिकारिक अधिसूचना (नोटिफिकेशन) जारी कर दी है. रेलवे इन एसटीबीए की बहाली तीन साल की अवधि के लिए करेगी, जो कमीशन बेसिस पर टिकटों की बिक्री करेंगे. इन एजेंटों की नियुक्ति कंप्यूटरीकृत अनारक्षित टिकट प्रणाली (यूटीएस) के संचालन के लिए की जायेगी. बहाली प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी, जिसके लिए आवेदकों हेतु एक दर्जन से अधिक शर्तें और पात्रता बिंदु निर्धारित किये गये हैं.इन 20 स्टेशनों पर होगी बहाली
एनएसजी-5 श्रेणी :
राजनगर और ढोली.एनएसजी-6 श्रेणी :
जुब्बा सहनी, पिपराहन, हरनगर, भगवानपुर, देसुआ, कर्पूरीग्राम, किशनपुर, राघोपुर, बिरौल, खजौली, सिकटा, महवल, पंडौल, अंगारघाट, कुण्डवा चैनपुर, पिपरा, जोगियारा, साठी और सिधिंयाघाट.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

