:: प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वालों को किया जाना है पुरस्कृत
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरएमआइटी समेत प्रदेश के सभी इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रथम तीन टॉपर्स को पुरस्कृत किया जाएगा. 15 अगस्त के दौरान आयोजित समारोह में संस्थान स्तर पर टॉपर्स को यह पुरस्कार दिया जाएगा. संस्थान स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रा को 600 रुपये का एक स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र मिलेगा. दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 500 रुपये तक का स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र -छात्रा को 400 रुपये तक का स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा. राजकीय पॉलिटेक्निक नया टोला, राजकीय महिला पॉलिटेक्निक बेला और एमआइटी मुजफ्फरपुर में टॉपर्स की सूची तैयार की जा रही है. सभी ब्रांच के अलग-अलग टॉपर्स होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

