प्रतिनिधि, कांटी थाना अंतर्गत नगर परिषद क्षेत्र के कांटी नया चौक फोरलेन अंडरपास के समीप मंगलवार को बदमाशों ने एक महिला के गले से सोने की चेन झपट ली. पीड़िता मधुकर छपरा निवासी प्रमिला देवी है. चेन झपटने के बाद बदमाश बाइक से भाग निकला. घटना के बाद महिला ने पुलिस को सूचना दी. महिला ने बताया कि वह बैंक से रुपये निकालकर सामान खरीदने जा रही थी. इसी दौरान बदमाश गले से चेन खीचकर फरार हो गये़ घटना की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. प्रभारी थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम यादव ने कहा कि दारोगा अभिषेक मिश्रा को घटनास्थल पर भेजा गया था. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला है. बताया कि अभी तक पीड़ित ने लिखित आवेदन नहीं दिया है. पुलिस घटना को लेकर बैंक से भागने की दिशा में लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है. जल्द ही बदमाशों को पकड़ लेने का दावा किया है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है