प्रतिनिधि, मोतीपुर थाना क्षेत्र के महमदपुर बालमी चौक के समीप बाइक सवार दंपती को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस घटना में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायल दंपती साहेबगंज के अमरजीत कुमार और उनकी पत्नी हैं. दोनों को पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से दोनों को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि दोनों वैशाली जिले के महुआ से एक शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर साहेबगंज बाइक से लौट रहे थे. जैसे ही महमदपुर बलमी चौक के पास पहुंचे, कि पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. घटना में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

