सकरा़ एनएच-28 स्थित सकरा एवं वैशाली जिला के सीमावर्ती क्षेत्र स्थित हसन सराय गांव के निकट बुधवार को कार की ठोकर से बाइक सवार पिपरी गांव निवासी शंभु दास (40) गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों ने घायल युवक को इलाज के लिए सकरा रेफरल अस्पताल में भर्ती करा दिया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद चिंताजनक हालत में एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. बताया गया कि युवक बाइक से जा रहा था. इसी दौरान ओवरटेक करने में सामने से आ रही कार से ठोकर लग गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

