16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: मुजफ्फरपुर में डेंगू का प्रकोप बेकाबू, अब तक मिले 107 मरीज

Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले में डेंगू का संक्रमण लगातार फैल रहा है. सोमवार तक डेंगू के 107 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग उपचार तो कर रहा है, लेकिन फॉगिंग और लार्वा नियंत्रण की धीमी रफ्तार से हालात बिगड़ने का खतरा बढ़ गया है.

Bihar News: मुजफ्फरपुर. जिले में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. कल तक डेंगू के 107 केस सामने आ चुके हैं. हर दिन 2–5 नये मरीज मिल रहे हैं, जिससे विशेषज्ञ संक्रमण को तेजी से फैलने वाला चरण मान रहे हैं. विभाग के आंकड़ों के अनुसार 16 प्रखंडों और शहरी क्षेत्र में केवल 104 जगहों पर ही फॉगिंग हो सकी है, जबकि 76 स्थानों पर फॉगिंग अब भी पेंडिंग है. विशेषज्ञों के मुताबिक, इतनी कम कवरेज से डेंगू के लार्वा पर रोक लगाना संभव नहीं है.

विभाग सतर्क लेकिन कार्रवाई धीमी

इस बार मानसून में अधिक बारिश के कारण शहर और गांवों में जलजमाव बढ़ा, जिससे मच्छरों का प्रजनन तेजी से हुआ. विभाग आशंकित मरीजों के ब्लड सैंपल लेकर जांच भेज रहा है. रिपोर्ट आने पर संक्रमित परिवारों के आसपास सर्वे भी किया जा रहा है. लेकिन फॉगिंग के सीमित दायरे से संक्रमण नियंत्रण की रणनीति कमजोर साबित हो रही है.

अस्पतालों में बढ़ रही भीड़, प्लेटलेट्स गिरने के मामले ज्यादा

डॉक्टरों ने बताया कि इस सीजन में डेंगू मरीजों में प्लेटलेट्स तेजी से गिरने की समस्या अधिक देखी जा रही है. सरकारी और निजी अस्पतालों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है.

लोगों की शिकायत: कई मोहल्लों में अब तक फॉगिंग नहीं

कई स्थानीय लोगों ने विभाग पर आरोप लगाया है कि फॉगिंग को लेकर सिर्फ कागजी कार्रवाई हो रही है. कई इलाकों में अब तक एक भी फॉगिंग नहीं हुई. अगर स्थिति यही रही, तो अगले 2–3 हफ्तों में केस और तेजी से बढ़ सकते हैं.

स्वास्थ्य विभाग की धीमी रफ्तार

स्वास्थ्य विशेषज्ञों और स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस तेजी से डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं, उसके अनुरूप फॉगिंग कराने की गंभीरता विभाग द्वारा नहीं दिखाई जा रही है.

आंकड़े

जिले के विस्तृत क्षेत्र की तुलना में सिर्फ 104 स्थानों पर फॉगिंग कराना नाकाफी है. 76 स्थानों पर फॉगिंग पेंडिंग रहने का सीधा मतलब है कि इन इलाकों में डेंगू के मच्छर बेरोकटोक पनप रहे हैं.

इलाज और सर्वे

विभाग ने संक्रमितों का इलाज शुरू कर दिया है. आशंकित मरीजों के ब्लड सैंपल जाँच के लिए भेजे जा रहे हैं. रिपोर्ट आने के बाद संक्रमितों के परिजनों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं और आसपास के एरिया में सर्वे का काम शुरू किया गया है.

विशेषज्ञों की सलाह

स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने स्थिति को देखते हुए आम जनता को अत्यधिक सावधानी बरतने की सलाह दी है:

  • जमा पानी हटाएं
  • पूरी बांह के कपड़े
  • मच्छर के काटने से बचने के लिए पूरी बांह के कपड़े पहनें
  • मच्छरदानी का प्रयोग
  • सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें

Also Read: Bihar News: समस्तीपुर में बनी अगरबत्ती से सुगंधित होगा ओमान, मिथिला मखान के निर्यात पर भी चर्चा

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel