20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शातिर अपराधी को जेल के अंदर ही मार देने की साजिश का कथित ऑडियो वायरल, कैदी को भागलपुर जेल में किया गया शिफ्ट

शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा के सेल में बंद मोतिहारी के शातिर अपराधी लक्ष्मी सिंह की हत्या कि साजिश का ऑडियो वायरल होने के बाद उसे भागलपुर शिफ्ट कर दिया गया है. जेल अधीक्षक राजीव कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की है. सोमवार की देर रात कड़ी सुरक्षा के बीच उसे भागलपुर जेल भेजा गया.

शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा के सेल में बंद मोतिहारी के शातिर अपराधी लक्ष्मी सिंह की हत्या कि साजिश का ऑडियो वायरल होने के बाद उसे भागलपुर शिफ्ट कर दिया गया है. जेल अधीक्षक राजीव कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की है. सोमवार की देर रात कड़ी सुरक्षा के बीच उसे भागलपुर जेल भेजा गया.

इधर, वायरल ऑडियो की सत्यता की जांच में जेल प्रशासन व जिला पुलिस की टीम जुट गई है. ऑडियो में जिस तरह से बातचीत हो रही है, उसपर पुलिस पदाधिकारियों का कहना है कि फर्जी ऑडियो बनाया गया है. हालांकि, इसकी जांच जारी है. जल्द ही पूरा मामला स्पष्ट हो जायेगा. इधर, बेतिया जेल में मारपीट करने के दौरान मुजफ्फरपुर शिफ्ट किये गये सजावार बंदी हरि यादव को छह माह की अवधि पूरी होने के बाद वापस भेज दिया गया है.

सेंट्रल जेल में बंद मोतिहारी के शातिर अपराधी लक्ष्मी सिंह की जेल में ही हत्या की साजिश रचने की बातचीत का ऑडियो सोमवार को तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. ऑडियो वायरल होने की सूचना पर ही जिला पुलिस व जेल प्रशासन के बीच हड़कंप मच गई. ऑडियो में जेल के अंदर ही कॉफी या चाय में जहर मिलाकर हत्या करने की बात कही जा रही थी.

इसके लिए शूटर अरविंद राय व मनीष बिहारी काे पाठक गैंग से निर्देश मिलने की बात कही गयभी. इस पर अरविंद राय काॅल करने वाले से एके-47, कार्बाइन व नाइन एमएम के पिस्टल की मांग कर रहा है. बातचीत में दाेनाें शातिर ने जेल के अधिकारी से लेकर राइटर व सिपाही तक से गहरी पैठ होने की बात कही थी.

Also Read: Bengal Election 2021: बंगाल चुनाव को प्रभावित करने की साजिश में पाकिस्तान, भेजे करोड़ों के नकली नोट, खुफिया विभाग ने जारी किया अलर्ट

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें