19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रजिस्ट्री ऑफिस की कार्यक्षमता पर विभाग ने जारी की रैंकिंग, जानें किस जिला की क्या है स्थिति

Bihar Land Registry: मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने तिरहुत प्रमंडल के छह जिलों के रजिस्ट्री कार्यालयों की रैंकिंग जारी की है. इस रैंकिंग में पश्चिमी चंपारण ने 87 अंक प्राप्त कर टॉप स्थान हासिल किया, जबकि मुजफ्फरपुर 72 अंक के साथ पांचवें स्थान पर रहा.

Bihar Land Registry: मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने तिरहुत प्रमंडल के छह जिलों के रजिस्ट्री ऑफिस की कार्यक्षमता पर आधारित रैंकिंग सूची जारी की है. यह रैंकिंग सूची विभाग के तय मानकों के आधार पर तैयार की गई है, जो चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 के अप्रैल से लेकर दिसंबर 2024 तक यानी 10 महीने के कार्यों के आधार पर है.

विभाग ने इन 10 महीनों के दौरान प्राप्त राजस्व, रजिस्ट्री की संख्या में बदलाव, रजिस्ट्री से पूर्व जमीन के स्थल निरीक्षण, स्थल निरीक्षण के बाद राजस्व में हुई वृद्धि, और एक दर्जन से अधिक अन्य बिंदुओं पर गहन जांच की थी. इस जांच की जिम्मेदारी सहायक निबंधन महानिरीक्षक तिरहुत प्रमंडल को दी गई थी.

रैंकिंग में पश्चिमी चंपारण टॉप पर, सीतामढ़ी सबसे निचे

रैंकिंग सूची में कुल 100 अंक निर्धारित किए गए थे. सबसे ज्यादा 87 अंक प्राप्त कर पश्चिमी चंपारण (बेतिया) टॉप पर रहा, जबकि सीतामढ़ी को 100 में से सिर्फ 61 अंक मिले, और वह बॉटम पर रहा. शिवहर को 86 अंक प्राप्त हुए, जो बेतिया से महज एक अंक कम था. वैशाली ने 81 अंक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) ने 74 अंक प्राप्त कर चौथा स्थान हासिल किया. मुजफ्फरपुर को 72 अंक के साथ पांचवां स्थान मिला.

मुफस्सिल कार्यालयों का प्रदर्शन रहा शानदार

रैंकिंग में यह भी देखा गया कि जिला कार्यालय से बेहतर प्रदर्शन प्रमंडल के कई मुफस्सिल कार्यालयों का रहा. सीतामढ़ी के बेलसंड कार्यालय को सबसे अधिक 94 अंक मिले, वहीं 93 अंक सीतामढ़ी के ढेग कार्यालय को मिले. बेतिया के लौरिया कार्यालय को 92 अंक, और मोतिहारी के छौड़ादानों को 91 अंक प्राप्त हुए.

14 प्रकार के मानकों पर हुई जांच

मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने इस रैंकिंग को तैयार करने के लिए 14 प्रकार के मानकों पर कार्यों की जांच की. इनमें राजस्व वसूली, ऑफिस के भीतर कार्य संचालन की गुणवत्ता, और रजिस्ट्री के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की गई. यह रैंकिंग इन सभी मानकों पर आधारित है, और यह रैंकिंग आगे भी जारी की जाएगी. विभाग ने कहा कि इससे कार्यालयों के पदाधिकारी और कर्मचारियों के काम करने के तरीके का पता चलेगा, और इससे उनके प्रदर्शन में सुधार होगा.

ये भी पढ़े: BIT Mesra के छात्र की पटना में मौत, हॉस्टल में मिला शव

विभागीय बयान: सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे

विभाग के सहायक निबंधन महानिरीक्षक राकेश कुमार ने कहा, “विभाग से मिले दिशा-निर्देश के आधार पर प्रमंडल के सभी 30 कार्यालयों का निरीक्षण किया गया और 14 बिंदुओं पर जांच की गई.10 महीने के कार्यों की जांच करने के बाद यह रैंकिंग सूची तैयार की गई. विभाग यह रैंकिंग भविष्य में भी जारी करता रहेगा. यदि कोई ऑफिस बेहतर प्रदर्शन करता है तो उसे प्रोत्साहित किया जाएगा, और जो ऑफिस बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे, उनके खिलाफ सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे.”

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel