23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Health News: इस जिले को मिला 100 बेडों वाला मॉडल अस्पताल, ऑपरेशन थिएटर भी आधुनिक तकनीकों से लैस

Bihar Health News: मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल परिसर में नया मॉडल हॉस्पिटल बनकर तैयार हो गया है. इसे बनाने में 29 करोड़ रुपए की लागत आई है. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने इस मॉडल हॉस्पिटल का उद्घाटन किया.

Bihar Health News: मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल परिसर में नया मॉडल हॉस्पिटल बनकर तैयार हो गया है. इसे बनाने में 29 करोड़ रुपए की लागत आई है. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने इस मॉडल हॉस्पिटल का उद्घाटन किया. तीन मंजिला इस अस्पताल भवन में मरीजों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं.

20 बेडों की इमरजेंसी सेवा भी उपलब्ध

इस अस्पताल के निचले तल पर 16 विभागों की ओपीडी सेवाएं शुरू की गई हैं. यहां मरीजों के बैठने की उचित व्यवस्था की गई है. इसके अलावा यहां 20 बेड की इमरजेंसी सेवा भी उपलब्ध है. पहले तल पर आईपीडी और ऑपरेशन थिएटर की सुविधा है. इसमें बने ऑपरेशन थिएटर को आधुनिक तकनीक से लैस किया गया है. अस्पताल में जनरल और प्राइवेट वार्ड की सुविधा भी उपलब्ध है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

स्थानीय लोगों को मिलेगा फायदा

बता दें कि अस्पताल का निर्माण बिहार मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड की देखरेख में मदर इंडिया कंस्ट्रक्शन कंपनी ने किया है. अधीक्षक डॉ बीएस झा ने बताया कि सदर अस्पताल का संचालन अब इस नए मॉडल अस्पताल में शिफ्ट कर दिया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के कार्यालय भी यहीं स्थानांतरित होंगे. इस नए अस्पताल से क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जाएंगी.

इसे भी पढ़ें: Bihar Crime: छत पर सो रहे बुजुर्ग को गोलियों से भूना, मामूली विवाद बना ‘काल’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel