डी : 12-14
सरकारी टेल डॉट कॉम का एमआइटी में जल संचय पर सेमिनारराज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन
उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरराज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि बिहार में प्रचुर जल संसाधन हैं. इनके संरक्षण के लिए प्रयास किये जाने चाहिए. सरकारी टेल डॉट कॉम ने एमआइटी कॉलेज में जल पंचायत सेमिनार आयोजित किया. बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि केवल भारत में ही ज्ञान व प्रज्ञा की पूजा होती है. भारतीय जीवनशैली लोकतांत्रिक रही है. भारत की सभ्यता ज्ञान की सभ्यता रही है. यह दुनिया की एकमात्र सभ्यता है, जिसका आधार आदिकाल से ज्ञान, प्रज्ञा व आध्यात्मिकता रहा है.
ज्ञान केवल किताबों से प्राप्त नहीं होता
राज्यपाल ने छात्र-छात्राओं से कहा कि ज्ञान केवल किताबों से प्राप्त नहीं होता. यह अनुभव किसी की सन्निकटता को प्राप्त करने व व्यक्तिगत सीख से भी मिलती है. संयुक्त राष्ट्र संघ ने भी माना है कि ऋग्वेद दुनिया की सबसे प्राचीन पुस्तक है. भारतीय जीवन शैली सदा लोकतांत्रिक रही है. वैशाली ही नहीं, उससे हजारों वर्ष पहले लोकतांत्रिक संस्थाएं थीं. यहां गांव में शासन का संचालन पंचायत के माध्यम से हजारों वर्ष पूर्व से होता रहा है. हमने यह लोकतांत्रिक शासन पद्धति आजादी के बाद अपनायी है. कई ऐसे लोकतांत्रिक देश है, जहां लोकतांत्रिक व्यवस्था भारत से भी पुरानी है, लेकिन वहां महिलाओं को मताधिकार नहीं प्राप्त था. कैंपस में राज्यपाल ने मां के नाम पाैधा भी रोपा. संस्था के फाउंडर अमिय दवे ने संस्था की गतिविधियाें के बारे में बताया. प्राचार्य डाॅ एमके झा ने संस्थान की उपलब्धियाें के बारे में बताया. संस्था ने जल योद्धा के रूप में प्रगतिशील किसान भाेला नाथ के साथ ही राकेश रंजन व अजय सहाय काे सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

