26.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Flood in Bihar : मुजफ्फरपुर में विजय छपरा बांध से रिसाव, जाने कहां बढ़ा बाढ़ का खतरा

Flood in Bihar : मुजफ्फरपुर/साहेबगंज : बूढ़ी गंडक समेत जिले की तीनों प्रमुख नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. सिकंदरपुर में बूढ़ी गंडक खतरे के निशान से 1.15 मीटर ऊपर बह रही है. मंगलवार शाम विजय छपरा रिंग बांध से ओवरटॉप कर पानी का तेज बहाव होने लगा, जिसके बाद एसकेएमसीएच व आसपास के मोहल्ले सहित एनएच-77 पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.

मुजफ्फरपुर/साहेबगंज : बूढ़ी गंडक समेत जिले की तीनों प्रमुख नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. सिकंदरपुर में बूढ़ी गंडक खतरे के निशान से 1.15 मीटर ऊपर बह रही है. मंगलवार शाम विजय छपरा रिंग बांध से ओवरटॉप कर पानी का तेज बहाव होने लगा, जिसके बाद एसकेएमसीएच व आसपास के मोहल्ले सहित एनएच-77 पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.

देर रात बाइक के शो रूम में पानी घुस गया. रसूलपुर सालिम, रसूलपुर वाजिद, सहबाजपुर के सैकड़ों लोग सड़क पर आ गये. मेडिकल से जीरोमाइल आने वाली सड़क पर देर रात वाहनों का परिचालन रोक दिया गया. रिंग बांध टूटने व बूढ़ी गंडक का पानी बढ़ने ले लोग अपना घर खाली करने लगे हैं. लोगों का कहना था कि रात भर में पानी एनएच को पार कर जायेगा.

जल संसाधन विभाग के अनुसार 2017 की स्थिति बन गयी है. नदी का पानी शहर के बाहरी इलाकों में फैल रहा है. शेखपुर ढाब, सिकंदरपुर बांध के अंदर वाली बस्ती, चंदवारा, आश्रम घाट, मुक्तिधाम के घरों में खिड़की के लेवल में पानी पहुंच चुका है. बांध किनारे के लोग मवेशियों को लेकर तंबू बना चुके है. बुधनगरा में ग्रामीण दिन रात पहरा दे रहे है.

इधर, साहेबगंज के हलीमपुर पंचायत के देवघड़ा व चकरोटीतोड़ में मंगलवार को बाया नदी का छड़की बांध अलग-अलग तीन स्थानों पर टूट गया. पानी का तेज बहाव होने के कारण देवघाड़ा व चकरोटीतोड़ समेत ईशाछपड़ा व ईमादपुर के 15 सौ घरों में पानी घुस गया है.

posted by ashish jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें