Bihar Crime: बिहार के मुजफ्फरपुर से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां तीन लड़कों ने एक लड़की से सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. आरोपियों ने नकली पिस्टल दिखाकर युवती के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है. वारदात को अंजाम देने के दौरान तीनों आरोपी इसका वीडियो भी बनाया. बाद में इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. साथ ही पीड़िता को धमकाया कि अगर किसी को इसकी जानकारी दी तो गोली मारकर उसकी हत्या कर देगा. हालांकि, लड़की ने घर पहुंचने के बाद पूरे मामले की जानकारी अपनी मां को दी.
टॉयलेट के लिए गई थी बाहर
पीड़िता की मां के अनुसार, उनकी बेटी मंगलवार की रात दो बजे टॉयलेट करने लिए बाहर निकली थी. इसी दौरान पहले से घर के बाहर तीन दरिंदे मौजू थे. तीनों ने उसे दबोच लिया. बेटी को पिस्टल का भय दिखाकर पास की झाड़ी में ले गए और वारदात को अंजाम दिया. साथ ही इसका वीडियो बना लिया. घटना के बाद बेटी जब घर वापस लौटी तो उसने पूरी वारदात हमसे शेयर किया. जान से मारने की बात भी बताई.
दो आरोपी गिरफ्तार
इसके बाद बुधवार की सुबह पीड़िता को लेकर उसकी मां थाने पहुंची और तीनों आरोपियों के खिलाफ लिखित आवेदन दिया. आवेदन में पीड़िता की मां ने आरोपियों की पहचान भी बताई है. उन्होंने मिथुन कुमार, राजा कुमार और मनीष कुमार को आरोपी बनाया है. प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद लड़की को मेडिकल के लिए SKMCH भेज दिया गया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बुधवार दोपहर में दो आरोपियों राजा और मिथुन को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस अधिकारी का बयान
ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने मामले को लेकर बताया कि आरोपियों ने देर रात पीड़िता को उठाया था, तब एक हाथ में पिस्टल था. आरोपियों के फोन से बरामद कुछ तस्वीरों में एक आरोपी पीड़िता को पिस्टल दिखाकर धमकाता दिख रहा है. जब पिस्टल की बरामदगी की गई तो वो नकली निकला. मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. तीसरा आरोपी अभी फरार है. उसकी गिरफ्तार के लिए छापेमारी जारी है.
ALSO READ: Bihar News: वरमाला के दौरान फोटो खींचने के लिए जमकर मारपीट, दूल्हे के 3 रिश्तेदार अस्पताल में भर्ती