30.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Crime: एक करोड़ की ब्राउन शुगर लेकर भाग रहे थे तस्कर, फिल्मी स्टाइल में पुलिस ने दबोचा

Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में चार तस्कर करीब एक किलो ब्राउन शुगर लेकर जा रहे थे. तभी पुलिस को उनपर शक हुआ. इसके बाद चारों तस्कर भागने लगे. पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में पीछा कर तस्करों को गिरफ्तार किया. पढे़ं पूरी खबर…

Bihar Crime: बिहार के मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के चंद्रलोक चौक व स्टेशन रोड में पुलिस ने छापेमारी करके एक करोड़ की ब्राउन शुगर के साथ चार अंतरराज्यीय ड्रग्स सप्लायर गिरोह के शातिरों को दबोचा है. नगर डीएसपी वन सीमा देवी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गयी है. पकड़ाये धंधेबाजों की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के चिरैया थाने के ढाका शीतलपट्टी निवासी जयप्रकाश कुमार, मधुबन थाने के बड़ा पाकर के रहने वाले मुकेश कुमार, बक्सर जिले के कृष्णाब्रह्म थाना के छोटका ढकैच के रहने वाले अंकित कुमार के साथ- साथ ब्राउन शुगर की डिलीवरी लेने पहुंचे गया जिले के कोठी थाना के बाराकला निवासी संतोष कुमार गुप्ता के रूप में की गयी है. 

एक किलो ब्राउन शुगर और अन्य सामान बरामद

पुलिस ने तस्करों के पास से एक किलो ब्राउन शुगर जैसा दिखने वाला पदार्थ, एक स्विफ्ट डिजायर कार, एक डिजिटल तराजू, दो मोबाइल फोन व तीन लाख नकदी बरामद किया गया है. पुलिस पकड़े गए धंधेबाजों से पूछताछ के आधार पुलिस उनके गिरोह के अन्य तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. मामले को लेकर काजीमोहम्मदपुर थाने में चारों ड्रग्स सप्लायरों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

गश्ती के दौरान पकड़े गए तस्कर

नगर डीएसपी वन सीमा देवी ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मंगलवार की रात काजी मोहम्मदपुर थाने की पुलिस गश्ती कर रही थी. इस बीच तीन लोग जंक्शन से उतर कर कटही पुल सब्जी मंडी होकर चंद्रलोक चौक की ओर जाते दिखे. इस बीच पुलिस टीम पहुंच गयी. पुलिस के पहुंचते ही तीनों भागने लगे. उनको सिपाहियों की मदद से पकड़ा गया. उनकी तलाशी ली गयी, तो एक किलो का हल्का पीला रंग का एक पैकेट मिला. पूछताछ करने के दौरान तीनों ने बताया कि यह सत्तू है. संदेह होने पर पुलिस तीनों को पकड़ कर थाने ले गयी. साथ ही मजिस्ट्रेट को सूचना देकर बुलाया गया. 

तीनों को किया गया गिरफ्तार

जांच के दौरान जब्त पैकेट में एक किलो ब्राउन शुगर जैसा पदार्थ मिला. इसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया. उनसे सख्ती से पूछताछ की गयी तो बताया कि वे लोग मणिपुर से तस्करी करके मादक पदार्थ की खेप मुजफ्फरपुर लाये थे. जंक्शन से उतरने के बाद छाता चौक जा रहे थे. मादक पदार्थ की खेप लाने के लिए गया से एक तस्कर कार से आने वाला है. इसके बाद काजीमोहम्मदपुर पुलिस की सूचना पर नगर थाने की पुलिस ने स्टेशन रोड में छापेमारी करके गया के तस्कर को स्विफ्ट डिजायर कार के साथ दबोच लिया. डीएसपी ने बताया कि यह मादक पदार्थ तस्करी का अंतरराज्यीय नेटवर्क है. इससे जुड़े सप्लायरों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी.

ALSO READ: CM Nitish Gift: चुनाव से पहले बिहार को बड़ा तोहफा, 17 जिलों में खुलने जा रहा मॉडल सदर अस्पताल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel