25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Crime: पैक्स अध्यक्ष के बेटे की गोली मारकर हत्या, समर्थकों का जमकर हंगामा

Bihar Crime: घटना उनके घर से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई. इस हमले में उनके साथ बाइक से लौट रहे भूसा कारोबारी गुड्डू सिंह भी गोली लगने से घायल हो गए.

Bihar Crime: मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के पताही एलपी शाही कॉलेज के समीप देर रात बाइक सवार अपराधियों ने पैक्स अध्यक्ष ललिता देवी के पुत्र संजय चौधरी उर्फ रामनवमी की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना उनके घर से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई. इस हमले में उनके साथ बाइक से लौट रहे भूसा कारोबारी गुड्डू सिंह भी गोली लगने से घायल हो गए. पुलिस के अनुसार, संजय अपनी बुलेट से गुड्डू सिंह के साथ बाजार से घर लौट रहे थे. बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें ओवरटेक कर रुकने का इशारा किया. संजय ने रफ्तार बढ़ाकर भागने की कोशिश की, लेकिन अपराधियों ने पीछा कर आगे से रास्ता रोक दिया. उनको नजदीक से सीने में गोली मारी गई है, जबकि गुड्डू सिंह को दाहिने हाथ में गोली लगी.

हमलावारों की हुई पहचान

घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी विश्वजीत दयाल, एसडीपीओ टाउन-2 विनीता सिन्हा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. इस घटना के बाद इलाके में तनाव है. पैक्स संघ के जिला महामंत्री चंदेश्वर प्रसाद चौधरी ने प्रशासन से जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है. रात में एसएसपी सुशील कुमार ने घटना स्थल पर पहुंच कर छानबीन की. बुलेट की टंकी पर ब्लड गिरा था. आक्रोशित लोगों ने सदर थानेदार को हटाने की भी मांग की है. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला. बताया गया है कि फुटेज में अपराधियों की तस्वीरें कैद हुई हैं. उनकी पहचान कर पुलिस छापेमारी कर रही है.

परिजनों और डॉक्टरों के बीच झड़प

इस घटना के बाद दोनों को बैरिया निजी अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने संजय को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद आक्रोशित परिजन और समर्थक उन्हें ब्रह्मपुरा स्थित एक अन्य निजी अस्पताल ले गए. वहां भी उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. जिसके बाद परिजनों और समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया. बैरिया में परिजनों का डॉक्टर और कर्मियों के साथ हाथापाई की भी खबर आ रही है. संजय की पत्नी रेखा देवी पंचायत समिति सदस्य हैं. संजय पताही जगन्नाथ के रहने वाले थे. वह मुखिया का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे. वर्तमान में वह डीलर थे. परिजनों का आरोप है कि कुछ लोग कई दिनों से उन्हें देख लेने की धमकी दे रहे थे.

पहले भी हो चुकी है वारदात

इससे पहले 19 मार्च को संजय के चचेरे भाई और प्रॉपर्टी डीलर टुनटुन चौधरी की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. यह घटना रेवा रोड स्थित मीट-पराठा हाउस के समीप हुई थी. उस मामले में भी दो बाइक सवार अपराधियों ने गोली चलाई थी. पुलिस जांच में खुलासा हुआ था कि एक निर्माणाधीन अपार्टमेंट के रास्ते के लिए जमीन नहीं देने पर कुख्यात बिट्ट ठाकुर ने आठ लाख की सुपारी देकर उनकी हत्या कराई थीं.

Also Read: Folk Band: मिथिला का ‘फोक बैंड’ रसनचौकी, इन पांच वाद्ययंत्रों पर कभी नहीं बजता शोक धुन

Ashish Jha
Ashish Jha
Senior Journalist with more than 10 years of experience in reporting in Print & Digital.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel