केंद्र सरकार की पहल से पशुपालकों को मिल रही घर बैठे सुविधा टीकाकरण, प्रजनन और सरकारी योजनाओं की पूरी जानकारी उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर मवेशी पालकों की समस्याओं के समाधान सहित मवेशियों की सुरक्षा की व्यवस्था अब बस एक क्लिक में हो रही है. केंद्र सरकार की ओर से उपलब्ध मोबाइल एप के जरिये न केवल पशुओं की स्वास्थ्य रिपोर्ट तैयार की जा रही है, बल्कि केंद्र व राज्य सरकार की ओर से चल रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित भी किया जा रहा है. भारत पशुधन एप के जरिये पशुपालक को पशुपालक पशु स्वास्थ्य, प्रजनन, टीकाकरण और अन्य योजनाओं की जानकारी एक ही मंच से प्राप्त कर रहे हैं. इससे टीकाकरण अभियान, पशुओं में होने वाली बीमारी और बचाव के टिप्स भी दिये जा रहे हैं. यह एक ऐसा डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो किसानों को उनके पशुधन की जानकारी दर्ज करने और प्रबंधित करने में मदद करता है. यही कारण है कि जिले के काफी संख्या में पशुपालक इस एप का उपयोग कर रहे हैं. इससे उन्हें घर बैठे पशु पालन से संबंधित सारी जानकारी मिल रही है. इस एप की सहायता से वह पशुओं के बीमार होने पर कॉल भी कर सकते हैं. एप डाउनलोड कर करें पंजीकरण, मिलेगी सुविधा पशुपालकों को यह एप डाउनलोड करके पहले पंजीकरण करना होगा. इसके बाद वह अपने पशुओं के स्वास्थ्य रिकॉर्ड, टीकाकरण और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज कर सकते हैं. इसके अलावा, किसान इस एप के माध्यम से पशुधन से संबंधित विभिन्न सरकारी योजनाओं और सेवाओं तक पहुंच सकते हैं. इसके माध्यम से एफएमडी टीकाकरण की जानकारी, तकनीशियनों के संपर्क विवरण और अच्छी गुणवत्ता वाले वीर्य की उपलब्धता भी है. एप में लॉगिन करने के बाद पशुपालक पहले पंजीकरा करें. इसके बाद पशुओं के टीकाकरण के रिकॉर्ड, किसी भी बीमारी का इतिहास, दिए गए उपचार संबंधी जानकारी पशुपालक इस एप में रख सकते हैं. पशुपालक इस रिकॉर्ड को बीमा कंपनियों या बैंकरों के साथ साझा भी कर सकते हैं. जिला पशुपालन अधिकारी डॉ एमके मेहता ने बताया कि पशुपालन एप के जरिये पशुपालकों को सुविधा मिल रही है. एप के जरिये उनकी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

