प्रतिनिधि, कुढ़नी तुर्की थाना क्षेत्र के तेलिया गांव के रहनेवाले बलिंद्र सिंह की दुकान में घुसकर मारपीट करने व रुपये लूट लेने की घटना हुई. उनका शृ गार का दुकान सकरी सरैया स्थित एक मार्केट में है. घटना बीते सात सितंबर दिन की है. इस मारपीट की घटना में जख्मी दुकानदार ब ने सदर अस्पताल में इलाज कराया. इलाज के बाद मंगलवार की देर शाम थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. आवेदन में बताया कि चोरकरिया का रहनेवाला रघुवीर कुमार तीन चार अन्य के साथ पहुंचा.दुकान में घुसते ही गाली गलौज और लोहे के रॉड से मारने लगा. हाथ में लिए हथियार भी तान दिया. दुकान के गल्ले से 25 हजार नगद लूटने, दुकान का कांच और काउंटर तोड़फोड़ के साथ रंगदारी की मांग का आरोप लगाया है. प्रभारी थानाध्यक्ष राधेश्याम सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कारवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

