मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
दस लाख रुपये से अधिक की नकद राशि बरामद होने पर तत्काल आयकर विभाग को सूचित किया जाएगा और जब्ती की कार्रवाई के लिए आयकर नोडल पदाधिकारी के तहत गठित क्विक रिस्पांस टीम तुरंत मौके पर कार्रवाई करेगी. बैंकों को निर्देश दिया गया है कि एक लाख रुपये से अधिक के संदिग्ध ट्रांजेक्शन या किसी राजनीतिक दल/अभ्यर्थी के खाते से असामान्य निकासी/हस्तांतरण की सूचना तुरंत निर्वाचन व्यय कोषांग को दी जाये. जिलाधिकारी सुब्रत सेन ने आगामी चुनावों के मद्देनजर कानून व्यवस्था बनाए रखने और निष्पक्ष मतदान करने के लिए पुलिस और मद्यनिषेध विभाग को कड़े निर्देश दिए हैं. उन्होंने जिले के सभी चेकपोस्टों और अवैध शराब के हॉटस्पॉट्स को तत्काल चिन्हित कर निरंतर छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया है.शराब माफियाओं पर होगी कठोर कार्रवाई, लगेगा सीसीए
डीएम ने शराब माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. कहा है कि आवश्यकतानुसार उनके विरुद्ध क्राइम कंट्रोल एक्ट के अंतर्गत भी कार्रवाई की जाये. उन्होंने सभी प्रवर्तन एजेंसियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि कोई भी अधिकारी या टीम अपनी जिम्मेदारी में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरते. सभी सूचनाओं का त्वरित संज्ञान लिया जाए और चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाए. बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, संयुक्त आयुक्त वाणिज्य कर जाकिर अली अंसारी, रेल पुलिस अधीक्षक, उपायुक्त आयकर विभाग, उपायुक्त नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, सहायक आयुक्त मद्य निषेध, अग्रणी बैंक प्रबंधक सहित कई विभागों के वरीय अधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

