मुजफ्फरपुर. श्रावण पूर्णिमा के मौके पर शनिवार को बाबा गरीबनाथ का बर्फ की 101 सिल्लियों से महाशृंगार किया जायेगा. इसके लिए मंदिर प्रबंधन की तैयारी शुरू कर दी है. दोपहर में बर्फ की सिल्लियां गरीबनाथ मंदिर में मंगायी जायेगी. यहां सुबह से शाम चार बजे तक बाबा का जलाभिषेक होगा. इसके बाद जलाभिषेक बंद कर दिया जायेगा. बाबा का षोड्शोपचार पूजन के बाद बर्फ की सिल्लियों से शृंगार होगा. मंदिर के प्रधान पुजारी पं.विनय पाठक ने कहा कि शृंगार के समय भी गर्भ गृह खुला रहेगा. भक्त बाबा का शृंगार होते हुये देख पायेंगे. इसके बाद महाआरती होगी. रात्रि दस बजे तक गर्भ गृह खुला रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

