मुजफ्फरपुर. बीबीगंज के गोविंदपुरी में बाबा गणिनाथ गोविंद महाराज महोत्सव शनिवार को मनाया जायेगा. इस मौके पर यहां भव्य पंडाल बनाया गया है. शुक्रवार को यहां मंत्रोच्चारण, पारंपरिक भजनों व 108 महिलाओं की उपस्थिति में न्योतन का कार्यक्रम हुआ. राष्ट्रीय कानू संघ के अध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि शनिवार को यहां पूजा होगी. श्रद्धालु बाबा को सफेद गेरुआ समर्पित करेंगे. इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी. दोपहर में भंडारा का आयोजन होगा. श्रद्धालुओं के लिए यहां चलंत शौचालय, पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा केंद्र, विश्राम स्थलों की व्यवस्था की गयी है. न्योतन कार्यक्रम के अवसर पर आशुतोष गुप्ता, रत्नेश गुप्ता, शानू गुप्ता, पंकज गुप्ता, विजय गुप्ता, विनोद गुप्ता, अरविंद सोनू, रौशन प्रभात गुप्ता, रोहित गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

